Education

एइसीएस नरवापहाड़ की पूर्व छात्रा श्रुति बनी एम्स देवघर की सीनियर रेजिडेंट

 

घाटशिला lपरमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय, नरवा पहाड़ के गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पूर्व छात्रा श्रुति पी. शिरोडकर ने ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस ( एम्स ) देवघर में बतौर सीनियर रेजिडेंट ज्वाइन किया है l डॉ. श्रुति पी. शिरोडकर ने एमडी प्रसूति एवं स्त्री रोग (Obstetrics and Gynaecology) सत्र 2021–2024 में राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान, रांची ( रिम्स ) से टॉप कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया था l इसके बाद अब एम्स देवघर में सीनियर रेजिडेंट के पद पर भी चयनित हुईं है।
डॉ श्रुति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और पति रमन कुमार के निरंतर समर्थन को देते हुए कहा कि, “मेहनत और समर्पण से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।” डॉ. श्रुति के माता-पिता, श्री पी. एस. शिरोडकर और श्रीमती हेमलता पी. शिरोडकर, जो यूसीआईएल, नरवापहाड़ में कार्यरत हैं अपनी बेटी की उपलब्धियों पर गर्व महसूस करते हैं। डॉ. श्रुति अपने विद्यालय जीवन में भी पढ़ाई और सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभाशाली रही हैं, और उनकी सफलता आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। यह साबित करता है कि मेहनत, समर्पण और परिवार के सहयोग से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

Related Posts