Regional

एयर स्ट्राइक मॉक ड्रिल को लेकर उपायुक्त की बैठक, नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील

 

जमशेदपुर। मुख्य सचिव, झारखंड के निर्देशानुसार 7 मई को जमशेदपुर में एयर स्ट्राइक मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है। इसी संदर्भ में उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन समिति अनन्य मित्तल ने समाहरणालय सभागार में संबंधित सभी विभागों और एजेंसियों के साथ बैठक की। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, एसडीएम धालभूम, सिटी एसपी, रेलवे एसपी, एडीसी, सेना, एनसीसी, एयरपोर्ट, रेलवे, विद्युत, अग्निशमन, मोबाइल सेवा प्रदाता, जुस्को, सिविल डिफेंस व अन्य स्टेकहोल्डर्स उपस्थित थे।

 

ड्रिल का आयोजन 7 मई को अपराह्न 4 बजे से शाम 7 बजे तक सीएच एरिया में किया जाएगा। इस दौरान ब्लैक आउट रहेगा। नागरिकों को मॉक ड्रिल की सूचना सायरन के माध्यम से दी जाएगी, इसके बाद चिन्हित बिल्डिंग से लोगों को निकालने का अभ्यास होगा। बिजली, पानी, गैस आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। प्रभावितों को ‘निर्मल भवन’ सुरक्षित स्थल पर ले जाया जाएगा और घायलों को टीएमएच में भर्ती कराया जाएगा।

शहर के अस्पताल, एंबुलेंस, अग्निशमन दस्ते हाई अलर्ट पर रहेंगे और ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे घबराएं नहीं क्योंकि यह आपदा से निपटने का पूर्वाभ्यास मात्र है। सेंट्रल कमांड सेंटर साक्ची थाना स्थित सीसीआर से संचालित होगा, जिसका संपर्क नंबर 0657-2431028 है।

सभी मोबाइल सेवा कंपनियां नागरिकों को अलर्ट संदेश भेजेंगी। नागरिकों से अनुरोध है कि वे ब्लैक आउट के दौरान किसी भी प्रकाश स्रोत का प्रयोग न करें और खिड़कियां-दरवाजे बंद रखें या उन्हें ढक दें।

पूर्वाह्न 11 बजे से औद्योगिक संस्थानों, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और विभिन्न स्कूलों में भी आपदा जागरूकता ड्रिल चलाई जाएगी। प्रशासन ने नागरिकों से अफवाहों से बचने, केवल विश्वसनीय जानकारी पर भरोसा करने और आपातकालीन किट तैयार रखने की अपील की है।

Related Posts