Crime

पत्नी के अवैध संबंध से परेशान युवक ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या की कोशिश, दोस्तों ने बचाई जान

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। गोविंदपुर के सुंदरहातू इलाके में मंगलवार सुबह एक युवक ने पारिवारिक कलह और पत्नी के अवैध संबंध से तंग आकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक का नाम छोटू है, जिसे उसके दोस्तों ने समय रहते कुएं से बाहर निकाल लिया और इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल छोटू की हालत स्थिर बताई जा रही है।

क्या है मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, छोटू की पत्नी मीनू कच्छप के पिंटू मुखी नामक युवक से अवैध संबंध थे। पिंटू, छोटू का दोस्त था और उसे टाटा स्टील गम्हरिया में काम करने के लिए अपने साथ ले जाता था। इसी दौरान पिंटू ने छोटू के मोबाइल से उसकी पत्नी का नंबर निकाल लिया और उससे बातचीत शुरू कर दी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और एक दिन पिंटू, मीनू को लेकर फरार हो गया।

पुलिस में दी गई थी शिकायत

पत्नी के भाग जाने के बाद छोटू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने पिंटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन मीनू लगातार अपने प्रेमी को जेल से छुड़वाने की मांग कर रही थी। इसी बात से परेशान होकर मंगलवार सुबह छोटू अपनी पत्नी को लेकर आदित्यपुर गया था, जहां फिर से पत्नी ने प्रेमी को जेल से छुड़वाने की जिद की। इससे आहत होकर छोटू ने घर लौटकर पास के कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की।

दोस्तों ने बचाई जान

घटना के समय छोटू के दोस्त वहीं मौजूद थे। उन्होंने तुरंत कुएं में कूदकर छोटू को बाहर निकाला और इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल छोटू का इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पारिवारिक विवाद के कारण युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Related Posts