Crime

राँची में शादी समारोह के दौरान फायरिंग, 21 वर्षीय युवती की मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
राँची। मांडर थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान हुई फायरिंग में 21 वर्षीय युवती अनिता खलखो की मौत हो गई। अनिता अपनी बहन और जीजा के घर शादी में शामिल होने आई थी, तभी दीपक नामक एक युवक ने अचानक फायरिंग कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

घायल अनिता को तुरंत रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि फायरिंग करने वाला युवक मृतका का पूर्व परिचित है। फिलहाल पुलिस हत्या और हर्ष फायरिंग दोनों ही बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और आरोपी की तलाश जारी है।

Related Posts