अभी अच्छा मौका, पीओके को भी भारत में मिला ले सेना: भगवान सिंह*

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए हवाई हमले की सराहना करते हुए एक जोशीला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के पास अब पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भी अपने नियंत्रण में लेने का यह एक सुनहरा अवसर है।
भारतीय वायुसेना की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरदार भगवान सिंह ने ‘देर आए दुरुस्त आए’ की कहावत को चरितार्थ बताया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने आखिरकार भारतीयों को सुकून के पल दिए है, हालांकि यह कार्रवाई पहलगाम नरसंहार के तुरंत बाद हो जानी चाहिए थी।
सरदार भगवान सिंह ने कहा कि यह प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। भारतीय वायुसेना ने यह साबित कर दिखाया है कि यदि सेना दृढ़ संकल्प कर ले तो किसी भी सीमा तक जा सकती है। उन्होंने पीओके को भारत में मिलाने के लिए सेना को आगे बढ़ने का आह्वान किया, यह कहते हुए कि वर्तमान माहौल इसके लिए अनुकूल है।