Regional

भाजपा का अवैध खनन का आरोप फुस्सी साबित हुआ : बुधराम लागुरी* *झामुमो प्रवक्ता ने कहा – जनता भाजपा के झूठ और जुमले को पहचान चुकी है*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा द्वारा राज्य सरकार पर लगाए गए अवैध खनन और माफिया राज के आरोपों को झामुमो ने सिरे से खारिज किया है। झामुमो के जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा का यह आरोप पूरी तरह फर्जी, बेबुनियाद और विफल साबित हुआ है।

बुधराम लागुरी ने बताया कि गत 3 मई को मधु कोड़ा द्वारा नोआमुंडी डीसी चौक से आयरन ओर लदे 6 ट्रकों को नोआमुंडी थाना को सौंपा गया था। थाना प्रभारी नयन सिंह ने इन ट्रकों के दस्तावेजों की जांच के लिए जिला खनन पदाधिकारी को पत्र भेजा था। जांच के उपरांत पाया गया कि सभी ट्रकों के कागजात पूर्णतः वैध हैं तथा उनमें लदे आयरन ओर भी नियमों के अनुरूप हैं।

जिला प्रशासन द्वारा जांच में किसी भी प्रकार की अनियमितता न पाए जाने के बाद मंगलवार को सभी ट्रकों और चालकों को थाना से रिहा कर दिया गया। थाना प्रभारी ने भी स्पष्ट किया कि दस्तावेजों में कोई खामी नहीं मिली।

बुधराम लागुरी ने कहा, “भाजपा का काम अब सिर्फ जुमलेबाज़ी और जनता को गुमराह करने तक सीमित रह गया है। यह मामला भाजपा की राजनीतिक साजिश का हिस्सा था, जिसे जिला प्रशासन ने तथ्यों के आधार पर खारिज कर दिया।”

उन्होंने यह भी कहा कि झामुमो की नीति और नियत को जिले की जनता भलीभांति समझती है और भाजपा के झूठे दावों के बहकावे में नहीं आएगी।

Related Posts