Uncategorized

भाजपा जिला कार्यालय में वक्फ संशोधन जन जागरण कार्यशाला आयोजित, मुस्लिम समाज को बताया गया लाभकारी कदम*

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में बुधवार को वक्फ संशोधन जन जागरण अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष मजहर हुसैन ने की।

अनवर हयात ने अपने संबोधन में कहा कि वक्फ संशोधन कानून मुस्लिम समाज के वंचित और गरीब तबकों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है। उन्होंने कहा कि “इस संशोधन से न केवल भ्रम दूर होगा, बल्कि समाज को एक नई दिशा भी मिलेगी। मोदी सरकार के प्रयासों से मुस्लिम समाज का भाजपा पर विश्वास बढ़ा है, और इसका दूरगामी सकारात्मक प्रभाव समाज पर पड़ेगा।”

प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने कार्यशाला में वक्फ संशोधन की आवश्यकता, प्रक्रिया और इसके प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “मूल उद्देश्यों से भटकी वक्फ संपत्तियों का लाभ अब गरीब और जरूरतमंदों को मिलेगा। वक्फ संपत्तियों का कैग (CAG) से ऑडिट कराया जाएगा और जिलाधिकारियों को अधिक अधिकार मिलने से पारदर्शिता बढ़ेगी।”

श्री शाह ने सच्चर कमिटी की सिफारिशों का हवाला देते हुए कहा कि खुद उस समिति ने वक्फ बोर्ड में जवाबदेही और पारदर्शिता की आवश्यकता बताई थी। उन्होंने कहा कि “डिजिटलीकरण, महिला भागीदारी और सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व मिलने से यह संशोधन मुस्लिम समुदाय के सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है।” उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील की कि वे भ्रामक प्रचारों से बचें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “सबका साथ, सबका विकास” नीति में विश्वास रखें।

इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता जैसे प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई, वरिष्ठ नेता जे. बी. तुबिद, गीता बालमुचू, सतीश पुरी, चंद्रमोहन तियू, जयकिशन बिरूली, संजय पांडे समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन भाजपा नगर अध्यक्ष पवन शर्मा ने किया।

Related Posts