भारत ने लिया पहलगाम हमले का बदला, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं विधायक पूर्णिमा साहू ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा- यह समय एकजुट रहने का, हमें देश के जवानों पर गर्व

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। भारत ने एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले का जवाब है, जिसमें आतंकियों ने धर्म के आधार पर 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या की थी।
भारतीय वायु सेना, थल सेना और नौसेना के संयुक्त अभियान ने मंगलवार रात 1:30 बजे बहावलपुर, कोटली, मुजफ्फराबाद, मुरीदके, सियालकोट, बाघ, भिंबर, चाक अमरू और गुलपुर में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। सूत्रों के अनुसार, इस हमले में 80 से 90 आतंकवादी मारे गए हैं।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने ऑपरेशन की सराहना करते हुए कहा कि पहलगाम में धर्म के आधार पर की गई क्रूर हत्याओं का जवाब देते हुए हमारे वीर जवानों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया। रात डेढ़ बजे शुरू हुए इस अभियान में दर्जनों आतंकवादी मारे गए। कहा कि भारतीय सेना ने बार-बार पाकिस्तान के कायराना हमलों का जवाब अपने शौर्य और पराक्रम से दिया है। इस बार भी हमारे जवानों ने अपने अदम्य साहस और कौशल का परिचय दिया। हमें अपनी सेना पर गर्व है।
रघुवर दास ने आगे कहा कि पाकिस्तान वर्षों से छद्म युद्ध के जरिए भारत की एकता और अखंडता को चुनौती देता रहा है। पहलगाम की घटना न केवल हमारे नागरिकों पर, बल्कि देश की एकता और अखंडता पर प्रहार था। कहा कि ‘सिंदूर’ हमारी माताओं-बहनों का श्रृंगार और सुहाग का प्रतीक है, जिसे आतंकियों ने छीनने की कोशिश की। सिंदूर ऑपरेशन ने आतंकवादियों को सबक सिखाने के साथ हमारी बहनों को न्याय और शांति का अनुभव भी कराया है। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश उत्साहित है और अपने जवानों के साथ खड़ा है। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता का है। हमें अपने जवानों का मनोबल बढ़ाना है, जो सीमा पर देश की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं। यह समय देश की एकता और अखंडता के लिए एकजुट होने का है।
वहीं, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू ने इस कार्रवाई को आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ता और नारी सम्मान का प्रतीक बताया। पूर्णिमा साहू ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने निर्दोष नागरिकों की हत्या कर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा और कहा था जाकर मोदी को बता देना। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों को करारा जवाब दिया। इस ऑपरेशन ने पाक प्रायोजित जिहादियों से हमारी बहनों की आंसू के हर कतरे और उनके उजाड़े गए सिंदूर का हिसाब लिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आतंकवाद के विरुद्ध ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति की सराहना की। कहा कि पाकिस्तान पोषित आतंकवादी अपने कायराना हमलों से भारत को कभी कमजोर नहीं कर सकते हैं। मोदी है, तो मुमकिन है। हमारी सेना ऐसी ही सटीक कार्रवाई से आतंक का खात्मा करती रहेगी।