भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की भाजपा जमशेदपुर महानगर ने की सराहना, जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा- हर भारतीय का सीना हुआ चौड़ा, खून का बदला खून से लिया

जमशेदपुर। भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले कर पहलगाम हमले का करारा जवाब दिया है। भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ नेतृत्व और भारतीय सेना के अदम्य शौर्य की प्रशंसा करते हुए इसे हर भारतीय के लिए गौरव का क्षण करार दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, उसे करके दिखाते हैं। उन्होंने साबित कर दिया कि उनका 56 इंच का सीना आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ संकल्प और साहस का प्रतीक है। आतंकियों ने निर्दोषों का खून बहाकर भारत की एकता और अखंडता को चुनौती दी। लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने रात डेढ़ बजे पाक प्रायोजित आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। हमारे वीर जवानों ने सैकड़ों आतंकियों को ढेर कर खून का बदला खून से लिया। यह कार्रवाई पहलगाम के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि और उन बहनों के आंसुओं का जवाब है, जिनका सुहाग आतंकियों ने छीना था।
नया भारत सहेगा नहीं बल्कि घर मे घुसकर मारेगा: प्रेम झा
वहीं, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा ने कहा कि हमारे देश के लिए गर्व का दिन है, जो लोग भारत की क्षमता पर सवाल उठाते थे, आज उनके मुंह पर करारा तमाचा लगा है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने आतंकियों को उनके घर पाकिस्तान में घुसकर मारा है। यह सीधा संदेश है कि यह नया भारत है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत अब आतंक सहेगा नहीं बल्कि घर मे घुसकर मरेगा। हम सब अपने देश के जवानों के साथ हैं, उनकी साहस, शौर्य और पराक्रम पर हम सबको गर्व है।