Regional

हाथी के हमले में महिला की मौत, एक घायल, ग्रामीणों में आक्रोश

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाकुलिया।पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया वन क्षेत्र में बुधवार को हाथी ने दो महिलाओं पर हमला कर दिया। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई है। लगातार हाथी के हमलों से ग्रामीण भयभीत हैं और वन विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोशित हैं।
चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत डुमुरडीहा गांव के पास साल जंगल में पत्ता तोड़ने गई 54 वर्षीय महिला बेहुला नायक पर एक जंगली हाथी ने हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, दूसरी घटना पास के उदाल गांव की है, जहां शांति देवी नामक महिला भी पत्ता तोड़ने जंगल गई थी और हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए झाड़ग्राम (पश्चिम बंगाल) के अस्पताल में भर्ती कराया है।

घटना की जानकारी मिलते ही विधायक समीर मोहंती, पंचायत मुखिया शिवचरण हांसदा, और फॉरेस्टर कल्याण महतो सहित कई पदाधिकारी गांव पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। वन विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता के रूप में 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है, शेष मुआवजा राशि जल्द देने का आश्वासन दिया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि जंगल से सटे गांवों में हाथियों का लगातार आना आम बात हो गई है। दिन में हाथी जंगल में रहते हैं और रात होते ही गांव में घुसकर उत्पात मचाते हैं। उन्होंने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हाथी के आने की सूचना विभाग समय पर नहीं देता जिससे ग्रामीण सतर्क नहीं हो पाते।

ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि हाथी को किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए चेतावनी प्रणाली और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं।

Related Posts