मनोहरपुर शहरी जलापूर्ति जल्द होगी बहाल, विधायक निधि से लगेगा 30 एचपी का नया मोटर*

न्यूज़ लहर संवाददाता
मनोहरपुर: करीब दो वर्षों से ठप पड़ी मनोहरपुर की शहरी जलापूर्ति व्यवस्था अब जल्द ही बहाल होने वाली है। स्थानीय विधायक जगत माझी के प्रयास से इस दिशा में ठोस कदम उठाया गया है। बुधवार को प्रखंड कार्यालय में आयोजित उनके साप्ताहिक जनता दरबार में स्थानीय नागरिकों ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया।
जनता की मांग पर तत्परता दिखाते हुए विधायक माझी ने अधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत की और जानकारी दी कि पुराने और खराब हो चुके 30 एचपी के मोटर के स्थान पर नया मोटर विधायक निधि से लगाया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य को शीघ्र शुरू किया जाए ताकि गर्मी के इस मौसम में लोगों को राहत मिल सके।
विदित हो कि मोटर खराब होने के कारण शहरी क्षेत्र की जलापूर्ति पूरी तरह से बंद है, जिससे लोगों को पेयजल की भारी किल्लत झेलनी पड़ रही है।
जनता दरबार में जल संकट के अलावा क्षेत्र के अन्य समस्याएं भी उठाई गईं। नंदपुर टोला जिलिंगगुटु में नलकूप की मांग, छोटानागरा पंचायत के ग्राम बाहदा में खराब नलकूपों की मरम्मत, मुंडा बुरु में खराब ट्रांसफार्मर को बदलने, सिंचाई नाला, चापाकल, जाहेरास्थल की घेराबंदी, संस्कृति भवन निर्माण और सड़क निर्माण की मांगों को भी लोगों ने विधायक के समक्ष रखा।
कुछ समस्याओं का समाधान मौके पर ही विधायक ने बीडीओ और सीओ के संज्ञान में देकर कराया। साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने पंचायत की समस्याओं को सूचीबद्ध करें और उनके समाधान की दिशा में पहल करें। साथ ही उन्होंने सरकारी योजनाओं के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने की अपील भी की, ताकि हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके।
जनता दरबार में बीडीओ शक्ति कुंज, सीओ प्रदीप कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रंजीत यादव, किशोर खलखो, मानुएल बेक, विक्रम सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।