ऑपरेशन सिंदूर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि”: कांग्रेस प्रवक्ता त्रिशानु राय*

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक “ऑपरेशन सिंदूर” को लेकर कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे शहीदों के लिए “सच्ची श्रद्धांजलि” बताया।
श्री राय ने कहा कि “जिन परिवारों ने पहलगाम हमले में अपने सपूतों को खोया है, उनके दर्द की भरपाई कभी नहीं हो सकती। लेकिन सेना की यह साहसिक कार्रवाई उन सभी को स्पष्ट संदेश है जो भारत में आतंक फैलाने का मंसूबा रखते हैं। भारत ने हमेशा यह दिखाया है कि आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि “इस हमले के बाद देश ने एकजुटता दिखाई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव केसी वेणुगोपाल, राहुल गांधी सहित पूरे विपक्ष ने सेना के समर्थन में एक सुर में आवाज़ बुलंद की। जब पूरा देश एक साथ खड़ा होता है, तो आधी जंग पहले ही जीत ली जाती है। यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है – राष्ट्रीय एकता।”
कांग्रेस प्रवक्ता ने साफ किया कि “ऑपरेशन सिंदूर” पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया है, और कांग्रेस पार्टी इस कार्रवाई का न सिर्फ स्वागत करती है, बल्कि पूरी मजबूती से भारतीय सेना और भारत सरकार के साथ खड़ी है।
इस बयान के साथ कांग्रेस ने भी यह स्पष्ट कर दिया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वह पूरी तरह से राष्ट्र के साथ है।