ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता पर तिरंगा यात्रा, वीर सैनिकों को भाजपा ने किया सलाम*

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा की गई सफल सर्जिकल स्ट्राइक और “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिए जाने की खुशी में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी, पश्चिमी सिंहभूम द्वारा एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा पोस्ट ऑफिस चौक से प्रारंभ होकर शहीद पार्क चौक तक निकाली गई।
यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं, युवाओं एवं स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया। देशभक्ति के नारों – “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” – से वातावरण गूंज उठा। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निर्णायक नेतृत्व क्षमता और देश की सुरक्षा के प्रति उनकी ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ की सराहना की।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा, “देश के वीर जवानों ने एक बार फिर सिद्ध किया है कि भारत की अस्मिता से खिलवाड़ करने वालों को करारा जवाब मिलेगा। यह यात्रा देश की एकता और वीरता का प्रतीक है।”
पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने अपने संबोधन में कहा, “पहलगाम में शहीद हुए जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं गई। ऑपरेशन सिंदूर ने पूरे देश को गर्व और आत्मविश्वास से भर दिया है। हम सेना के साहस और पराक्रम को नमन करते हैं।”
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुवर गागराई ने कहा, “यह यात्रा देश की संप्रभुता की रक्षा और सैनिकों के सम्मान का प्रतीक है। भाजपा हमेशा राष्ट्ररक्षा के लिए समर्पित रही है और आगे भी रहेगी।”
वरिष्ठ भाजपा नेता जे. बी. तुबिद ने कहा, “सेना की यह कार्रवाई हमारे आत्मसम्मान और राष्ट्रीय सुरक्षा का परिचायक है। देश आज और अधिक गर्व और विश्वास के साथ सेना के साथ खड़ा है।”
पूर्व भाजपा प्रत्याशी गीता बालमुचू ने कहा कि आज हम भारतवासियों के लिए बहुत ही गर्व का दिन है, सिंदूर ऑपरेशन की सफलता के लिए मैं भारत के प्रधानमंत्री, देश की सेना के साथ सभी देशवासियों को बधाई देता हूं। इस ऑपरेशन में हमारी महिला सेना ने जो कर्म करके दिखाया है, यह बताता है कि देश के किसी भी बहन का सिंदूर पोछने का परिणाम क्या मिल सकता है। मैं बताना चाहती हूं कि यह तो सिर्फ टेलर है अभी पूरी फिल्म बाकी है।
तिरंगा यात्रा में प्रमुख रूप से शामिल थे – पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, पूर्व मंत्री बड़कुवर गागराई, वरिष्ठ नेता जे. बी. तुबिद, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे, गीता बालमुचू, सतीश पुरी, पवन शर्मा, रामानुज शर्मा, चंद्रमोहन तियू, राकेश पोद्दार, जय किशन बिरूली, मुकेश दास, कामेश्वर विश्वकर्मा, रविशंकर विश्वकर्मा, रोहित दास, अनूप प्रसाद, संजय पति, हेमंत केसरी, रूपा दास, हेमंत विश्वकर्मा, गंगा कारवां, अंगद साव, दिलीप साव, सुजीत विश्वकर्मा, रितेश कुमार पिंटू, मुकेश सिंह, शिव बजाज, बिरजू रजक, रोहित पाल, पप्पू राय, द्वारिका शर्मा, निलेश देवगम, निरज पाण्डेय, जीतू गुप्ता, सुखमति बिरूवा, सुमित, समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता।
भारतीय जनता पार्टी, पश्चिमी सिंहभूम ने संकल्प लिया कि वह देश की एकता, अखंडता और वीर सैनिकों के सम्मान में सदैव अग्रसर रहेगी और समाज में राष्ट्रप्रेम का अलख जगाए रखेगी।