ऑपरेशन सिंदूर” से लिया 26 हिंदुस्तानियों की शहादत का बदला: भाजपा ने सेना के पराक्रम को किया नमन*

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा की गई 26 निर्दोष हिंदुस्तानियों की नृशंस हत्या का बदला भारतीय सेना ने ले लिया है। सोमवार देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर “ऑपरेशन सिंदूर”* को अंजाम दिया। यह कार्रवाई रात्रि 1 बजे से डेढ़ बजे के बीच की गई।
भारतीय जनता पार्टी ने इस साहसी सैन्य कार्रवाई की भूरि-भूरि प्रशंसा की है और देश की सेना को नमन किया है। इस संबंध में भाजपा पिछड़ा जाति मोर्चा, झारखंड प्रदेश के प्रदेश मंत्री हेमंत कुमार केशरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि “यह ऑपरेशन पहलगाम की उस दर्दनाक घटना का करारा जवाब है, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तब ही स्पष्ट कर दिया था कि एक-एक आतंकी को चुन-चुन कर मारा जाएगा, और उन्होंने वह करके दिखा दिया।”
केशरी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल आतंकियों से बदला लिया, बल्कि इस ऑपरेशन को ‘सिंदूर’ नाम देकर उन 26 शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि भी दी, जिनके घरों के मांग का सिंदूर उजाड़ा गया था। यह कार्रवाई एक स्पष्ट संदेश है कि भारत अब आतंक के खिलाफ और अधिक आक्रामक और निर्णायक रवैया अपनाएगा।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान पर कड़े आर्थिक और राजनयिक प्रतिबंध लगाकर आतंक को संरक्षण देने वालों को खुली चुनौती दी है। “जो भारत की ओर आंख उठाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा,”—यह संदेश अब पूरी दुनिया में स्पष्ट हो चुका है।
हेमंत कुमार केशरी ने यह भी कहा कि “यह तो सिर्फ पहली किस्त है। उरी सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा एयर स्ट्राइक की तरह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने फिर एक बार यह साबित किया है कि मोदी जो कहते हैं, वह करते हैं। देश को अपने प्रधानमंत्री और बहादुर सेना पर गर्व है।”
भाजपा ने ऑपरेशन को सफल बनाने वाले सभी सैनिकों को सादर नमन करते हुए उनके शौर्य और बलिदान को राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत बताया।