Regional

रांची में आज मॉक ड्रिल के चलते यातायात व्यवस्था में बदलाव, आम जनता से सहयोग की अपील*

न्यूज़ लहर संवाददाता
*रांची :* सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के मद्देनजर आज बुधवार को शहर की यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। यह व्यवस्था आज दिनांक 07 मई 2025 को दोपहर 03:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक प्रभावी रहेगी। ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, निम्नलिखित मार्गों पर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।

ए.जी. मोड़ से बिग बाजार के बीच तथा कुसाई चौक से बिग बाजार के बीच सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से वर्जित रहेगा।

एच.ई.सी. गेट से जिन यात्रियों को मेन रोड जाना है, वे एच.ई.सी., अरगोड़ा और हरमू बाइपास रोड के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुँच सकते हैं।

बिरसा चौक से कांटाटोली चौक की ओर जाने वाले यात्री डोरण्डा मोड़ से दाहिने मोड़कर सदाबहार चौक के रास्ते आगे बढ़ सकते हैं।
वहीं, मेन रोड अथवा कांटाटोली की ओर से बिरसा चौक आने वाले लोग बिग बाजार से दाहिने मोड़कर होटल रेडिसन ब्लू रोड, कडरू होते हुए अरगोड़ा चौक के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुँच सकते हैं।

फ्लाइट यात्रियों के लिए विशेष आग्रह: जिन यात्रियों की उड़ानें दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे के बीच निर्धारित हैं, उनसे अनुरोध है कि वे अधिकतम 3:00 बजे तक एयरपोर्ट पहुँच जाएँ, जिससे किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। प्रशासन ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समयावधि में दिए गए मार्गों का पालन करें एवं किसी भी आपात स्थिति से बचने के लिए सहयोग प्रदान करें।

Related Posts