Regional

युद्ध जैसी स्थिति से निपटने की तैयारी, सर्किट हाउस में ब्लैक आउट कर मॉक ड्रिल

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। भारत द्वारा पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक के बाद उत्पन्न युद्ध जैसी परिस्थिति की संभावनाओं को देखते हुए जमशेदपुर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी क्रम में बुधवार को सर्किट हाउस क्षेत्र स्थित महारानी मेंशन में युद्धकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

इस मॉक ड्रिल के दौरान शाम 4 बजे से 7 बजे तक पूरे क्षेत्र में ब्लैक आउट कर दिया गया, ताकि वास्तविक परिस्थिति में बिजली गुल होने पर राहत और बचाव कार्यों की तैयारी को परखा जा सके। मॉक ड्रिल में एनसीसी, अग्निशमन विभाग और सेल्फ डिफेंस टीम की भागीदारी रही। टीमों ने यह अभ्यास किया कि एयर स्ट्राइक या हमले की स्थिति में ऊंची इमारतों में फंसे घायलों को किस तरह सुरक्षित नीचे उतारकर अस्पताल तक पहुंचाया जा सकता है।

इस अभ्यास में उपायुक्त अन्नय मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एसडीओ शताब्दी मजूमदार और नगर आयुक्त कृष्ण कुमार समेत जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। उपायुक्त ने बताया कि सुबह 11 बजे से ही शहर की विभिन्न कंपनियों, रेलवे प्रतिष्ठानों और स्कूलों में मॉक ड्रिल के जरिए लोगों को सायरन बजने पर सुरक्षित रहने के उपाय सिखाए गए।

स्कूलों में बच्चों को बताया गया कि आपात स्थिति में कैसे बेंच के नीचे छिपना है और अधिकारीगण को नागरिकों को सुरक्षित स्थानों तक ले जाने का प्रशिक्षण दिया गया। फिलहाल शहर में 12 सायरन लगे हुए हैं और आवश्यकता अनुसार और सायरन लगाए जा रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि वह हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।

Related Posts