Regional

बालिगुमा में घटिया सड़क निर्माण पर उपायुक्त की बड़ी कार्रवाई, स्थानीय हंगामे के बाद जेसीबी से तुड़वाया गया पूरा मार्ग

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर:मानगो के बालिगुमा बगान एरिया में आरसीडी विभाग द्वारा बनाए जा रहे पीसीसी रोड में घटिया निर्माण की शिकायत पर गुरुवार की सुबह बड़ा प्रशासनिक कदम देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने जब निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जमकर हंगामा किया, तो उपायुक्त अनन्य मितल ने तत्काल मौके पर कार्रवाई करते हुए पूरी सड़क को जेसीबी मशीन लगाकर तुड़वाने का आदेश दे दिया।

यह कार्रवाई पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह की ओर से दी गई शिकायत के बाद की गई। विकास सिंह ने उपायुक्त को सूचित किया था कि सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है और प्राक्कलन के अनुरूप न तो मोटाई रखी जा रही है और न ही सही सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की बू आ रही है, जिससे जनता को भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

स्थानीय लोगों के विरोध और शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उपायुक्त अनन्य मितल ने निर्माण स्थल पर टीम भेजी और गुणवत्ता की जांच करवाई। अनियमितता की पुष्टि होते ही जेसीबी मशीन से पूरा सड़क तोड़वाकर दोबारा प्राक्कलन के अनुसार निर्माण कराने के निर्देश दिए।

 

घटना के बाद विकास सिंह ने उपायुक्त का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कठोर कदमों से सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता आएगी और भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी। स्थानीय निवासियों ने भी उपायुक्त की कार्रवाई का स्वागत करते हुए प्रशासन का धन्यवाद किया।

Related Posts