भारत ने दिया पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब, लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम तबाह**
न्यूज़ लहर संवाददाता
**नई दिल्ली।भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में बिना उकसावे के मोर्टार और भारी तोपों से गोलाबारी करने के बाद भारत ने कड़ा जवाब दिया है। भारतीय सशस्त्र बलों ने आज सुबह पाकिस्तान के कई महत्वपूर्ण ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह से निष्क्रिय कर दिया।
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना ने सटीक मिसाइल स्ट्राइक और ड्रोन हमलों के जरिए लाहौर के साथ-साथ सियालकोट, कराची और मुरीदके में भी पाकिस्तान के एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया। इस कार्रवाई में लाहौर में स्थित पाकिस्तान का एक अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से तबाह हो गया है। मुरीदके में आतंकियों के ठिकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है और वहां का इलाका मलबे में तब्दील हो गया है।
इससे पहले, कल देर रात पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों के जरिए उत्तरी और पश्चिमी भारत के 15 से अधिक सैन्य ठिकानों-जैसे अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज-पर हमला करने की कोशिश की थी। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम और एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड की सतर्कता के चलते ये सभी हमले नाकाम कर दिए गए। इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं, जिससे पाकिस्तानी हमलों की पुष्टि होती है।
पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा के पास की गई भारी गोलाबारी में तीन महिलाओं और पांच बच्चों समेत कुल सोलह निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। भारत को मजबूरन जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी ताकि पाकिस्तान की ओर से हो रही मोर्टार और आर्टिलरी फायरिंग को रोका जा सके।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, भारत की यह कार्रवाई पूरी तरह से जवाबी और आत्मरक्षा में की गई है। भारतीय सेना की सटीक और संतुलित कार्रवाई ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत अपनी सीमाओं और नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने को तैयार है।
**(नोट: यह समाचार सार्वजनिक स्रोतों और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है।)**