Regional

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की पहल – भीषण गर्मी में विभिन्न स्थानों पर शीतल पेयजल और ओआरएस की व्यवस्था* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

चाईबासा: भीषण गर्मी से आम जनजीवन को हो रही परेशानी को देखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) चाईबासा द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर शीतल पेयजल और ओआरएस की विशेष व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) रांची के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डीएलएसए, मोहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में की गई है।

डीएलएसए के सचिव रवि चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 मई से शुरू इस विशेष पहल के तहत आम लोगों को मिट्टी के घड़ों में ठंडा पानी और ओआरएस के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके अलावा अधिकार मित्रों द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों और न्यायालय परिसर में पानी की बोतलों और ओआरएस का वितरण भी किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि व्यवहार न्यायालय परिसर में भी आरओ मशीन और पेयजल काउंटर की मदद से कई स्थानों पर ठंडे पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है, जिससे कोर्ट आने वाले आम नागरिकों, अधिवक्ताओं और कर्मचारियों को राहत मिल रही है।

सचिव रवि चौधरी ने कहा कि यह पहल पूरी तरह जनहित में है और इसका उद्देश्य गर्मी के मौसम में लू और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याओं से लोगों को सुरक्षित रखना है। उन्होंने आम नागरिकों से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की।

Related Posts