Crime

जुगसलाई के कारोबारी विक्की भालोटिया को ईडी ने लिया हिरासत में, रांची ले जाकर पूछताछ जारी

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।वन विभाग की जमीन घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई तेज हो गई है। इसी सिलसिले में गुरुवार को जमशेदपुर के जुगसलाई से कारोबारी विक्की भालोटिया को हिरासत में लेकर रांची ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने वन विभाग की जमीन से जुड़े घोटाले के मामले में राज्य के कई जिलों में एक साथ छापेमारी की। इसी क्रम में एक टीम जमशेदपुर के जुगसलाई नया बाजार स्थित कारोबारी विक्की भालोटिया के आवास पर भी पहुंची। यहां ईडी अधिकारियों ने दिनभर दस्तावेजों की जांच और पूछताछ की।

पूरे दिन की कार्रवाई के बाद देर शाम ईडी ने विक्की भालोटिया को हिरासत में ले लिया। इसके बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। जांच पूरी होने के बाद ईडी की टीम विक्की को अपने साथ रांची ले गई, जहां उनसे घोटाले से जुड़ी विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

Related Posts