Regional

मझगांव और तांतनगर में जल संकट गहराया – पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई बोले, “पानी को तरस रहे लोग, भ्रष्टाचार के कारण सूख गया विकास का नल”* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

चाईबासा: मझगांव विधानसभा क्षेत्र के मझगांव और तांतनगर प्रखंडों में भीषण जल संकट को लेकर जनता की पीड़ा अब उबाल पर है। इसी गंभीर मुद्दे को लेकर पूर्व मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार से मुलाकात की और स्थिति से अवगत कराया।

 

श्री गागराई ने कड़े शब्दों में कहा कि मझगांव और तांतनगर जैसे महत्वपूर्ण प्रखंडों के करीब 300 से अधिक गांव इन दिनों जल संकट से बुरी तरह जूझ रहे हैं। ग्रामीणों को पीने का पानी तक मयस्सर नहीं है। भीषण गर्मी में कुएं तक सूख चुके हैं और नलजल योजनाएं केवल कागजों पर चल रही हैं।

 

पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि सरकार की ‘हर घर नल-जल’ जैसी महत्वाकांक्षी योजना पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए, लेकिन धरातल पर नतीजा शून्य है। “सिर्फ खाना-पूर्ति हुई, काम अधूरा छोड़ दिया गया। यह विकास नहीं, पैसों का खुला बंदरबांट है,” उन्होंने तीखे लहजे में कहा।

 

उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर करोड़ों खर्च होने के बावजूद गांवों में पानी क्यों नहीं पहुंचा? उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस गंभीर समस्या पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो यह जनाक्रोश सड़कों तक पहुंचेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पानी जैसी मूलभूत जरूरत को नजरअंदाज करने वाले किसी भी जिम्मेदार अधिकारी या ठेकेदार को बख्शा नहीं जाएगा।

 

श्री गागराई ने कार्यपालक अभियंता से तत्काल समस्या के समाधान की मांग करते हुए कहा कि पानी के लिए तरसती ग्रामीण जनता अब और इंतजार नहीं कर सकती। “यह सिर्फ पानी की नहीं, गांव की गरिमा, जनजीवन और बच्चों के भविष्य की लड़ाई है,” उन्होंने भावुक होकर कहा।

Related Posts