मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा एवं जागृति शाखा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न*

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा एवं जागृति शाखा के संयुक्त तत्वावधान में रूंगटा गार्डन में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिसमें मंच के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं अतिथियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित सलाहकार सदस्य मुकुंद रूंगटा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया, प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पड़िया, प्रांतीय उपाध्यक्ष मोहित मुनका, प्रांतीय रक्त कन्वीनर पिंकेश खंडेलवाल, राष्ट्र सहायक मंत्री हर्ष सुल्तानिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती श्वेता जलान एवं चुनाव पदाधिकारी मुकेश अग्रवाल ने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।
मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा के लिए आशीष चौधरी को अध्यक्ष, और जागृति शाखा के लिए चंदा अग्रवाल को अध्यक्षा चुना गया। प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पड़िया ने दोनों शाखाओं के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। सचिवों द्वारा वर्ष 2024–25 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, और निवर्तमान अध्यक्ष कन्हैया गर्ग एवं निवर्तमान अध्यक्षा सुनीता खेतान ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पड़िया ने चाईबासा शाखा की सराहना करते हुए कहा कि यह शाखा निरंतर जनकल्याणकारी गतिविधियों में अग्रणी रही है, विशेषकर कैंसर वैन जैसे महत्वपूर्ण सेवा कार्यक्रम इसका उदाहरण हैं। उन्होंने बताया कि यहां से कई सदस्य प्रांतीय एवं राज्य स्तर पर नेतृत्व दे रहे हैं।
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया ने भी अपने उद्बोधन में मंच को समाजसेवा में लगातार सक्रिय रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन प्रियांशु केडिया एवं ऋचा अग्रवाल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मुकेश मित्तल द्वारा प्रस्तुत किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह में दोनों शाखाओं के सभी नवनियुक्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें युवा वर्ग की भागीदारी उल्लेखनीय रही।