Regional

नोवामुंडी कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन

 

 

गुवा।नोवामुंडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास के निदेशानुसार अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक परमानंद महतो एवं दिवाकर गोप के नेतृत्व में कॉलेज के छात्र-छात्राओं को लेकर आर्थिक गतिविधियों से संबंधित एक शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के आयोजन के तहत स्थानीय बाजार का भ्रमण कराया गया।

प्राचार्य डॉ. विश्वास ने इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को प्रत्यक्ष रूप से स्थानीय आर्थिक गतिविधियों, मांग और आपूर्ति की स्थिति तथा मूल्य निर्धारण की प्रक्रिया से अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के भ्रमण छात्रों के व्यवहारिक ज्ञान को समृद्ध करते हैं और सैद्धांतिक अध्ययन को वास्तविकता से जोड़ने में सहायक होते हैं।

छात्र-छात्राओं ने बाजार की विभिन्न थोक एवं खुदरा दुकानों का दौरा किया और व्यापारियों एवं ग्राहकों से संवाद कर उनके अनुभवों को समझा। शिक्षकों ने मौके पर ही विद्यार्थियों को वस्तु विनिमय, मुद्रा प्रवाह और मोल-भाव की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया।

 

इस अवसर पर छात्र- छात्राओं में कशिश रॉय, नमिता बोबोंगा, सरिता बोबोंगा, भामती गागराइ, जसमती सामड, संजना चातोम्बा, सीता लागुरी, सुनील पुरती, सुरू बोबोंगा, अनिता चातोम्बा सुरू सिंकू, संतोषी कुमारी गोप आदि सामिल हुए।

दौरे में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए इस शैक्षणिक भ्रमण को अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया।

Related Posts