Health

पारा मेडिकल छात्रों का फूटा सब्र, एमजीएम कॉलेज में सुविधाओं की कमी को लेकर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर।एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर के पारा मेडिकल छात्र एक बार फिर अपनी पुरानी और लंबित मांगों को लेकर गुरुवार को सड़कों पर उतरे। छात्रों ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पारा मेडिकल छात्रों ने कॉलेज में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद छात्रों ने उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा जिसमें अलग कॉलेज, छात्रावास और पुस्तकालय की मांग प्रमुख रही।

 

छात्रों ने बताया कि वर्ष 2006 से एमजीएम में पारा मेडिकल की पढ़ाई शुरू हुई है, लेकिन आज तक उनके लिए अलग कॉलेज भवन नहीं बना है। उन्हें नियमित शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई होती है। साथ ही, छात्रों के रहने के लिए हॉस्टल की व्यवस्था भी नहीं है, जिससे बाहरी छात्र किराए के मकानों में रहने को मजबूर हैं।

छात्रों का कहना है कि वर्ष 2015 से उनकी यह मांग लगातार उठाई जा रही है, बावजूद इसके अब तक ज़मीन भी चिन्हित नहीं की गई है। छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द उनकी मांगों पर ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

Related Posts