रामनगर हरि मंदिर में चोरी करते युवक को पकड़ा, लोगों ने की पिटाई

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। कदमा थाना क्षेत्र के रामनगर रोड नंबर 7 स्थित हरि मंदिर में गुरुवार को चोरी की कोशिश कर रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की पहचान विवेक बिरुआ के रूप में हुई है, जो सुभाष बिरुआ का बेटा बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, युवक मंदिर परिसर में चोरी के इरादे से घुसा था, लेकिन उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखकर लोगों को शक हुआ। जब उन्होंने उसे रंगे हाथों पकड़ा, तो पहले उसकी जमकर पिटाई की और फिर कदमा थाना पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि युवक अकेले चोरी कर रहा था या इसके पीछे कोई गिरोह सक्रिय है। स्थानीय लोगों की सतर्कता से मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात टल गई।