Regional

शराब दुकान बंद करने की मांग को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन, बुरुडीह ओवरब्रिज जाम

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

सरायकेला।सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां थाना क्षेत्र में सरकारी शराब दुकान के खिलाफ महिलाओं का आक्रोश फूट पड़ा। महालीसाई में संचालित शराब दुकान को बंद करने की मांग को लेकर सैकड़ों महिलाओं ने बुरुडीह रेलवे ओवरब्रिज पर सड़क जाम कर दिया, जिससे जिला मुख्यालय से संपर्क लगभग डेढ़ घंटे तक ठप रहा।

खरसावां थाना क्षेत्र के हाड़ीसाई, शिमला, गुरूडीह, महालीसाई, असुरा, गोजुडीह, पोटका और देवली समेत कई गांवों की सैकड़ों महिलाओं ने गुरुवार को बुरुडीह रेलवे ओवरब्रिज पर जाम लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारी महिलाओं की मांग थी कि महालीसाई में संचालित सरकारी शराब दुकान को अविलंब बंद किया जाए।

 

महिलाओं ने बताया कि शराब दुकान के चलते गांव में सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है। नशे में धुत मनचले राह चलती महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ करते हैं, जिससे वे असुरक्षित महसूस करती हैं। इसके अलावा चोरी-छिनतई जैसी अपराधिक घटनाएं भी बढ़ी हैं। महिलाओं का आरोप था कि उन्होंने कई बार जिला प्रशासन से लिखित शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

 

इस आंदोलन में विभिन्न महिला समितियों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। सड़क जाम की सूचना मिलते ही एसडीपीओ समीर कुमार सवैया, सर्किल इंस्पेक्टर नितिन कुमार सिंह, खरसावां थाना के एएसआई प्रकाश कुमार, बीडीओ प्रधान माझी और सीओ कप्तान सिंकू मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने महिलाओं को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

 

करीब 1.15 घंटे तक चले इस प्रदर्शन के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। महिलाएं अपनी मांगों को लेकर काफी मुखर थीं और उनका कहना था कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।

Related Posts