Crime

सरायकेला में फिर अपराधियों का तांडव: कांड्रा में कारोबारी को गोली मारी, अस्पताल में भर्ती

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

कांड्रा।सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा मोड़ के समीप गुरुवार देर शाम बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर दुस्साहसिक घटना को अंजाम देते हुए स्थानीय कारोबारी चित्तरंजन मंडल को गोली मार दी। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

 

घटना गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे की है जब चित्तरंजन मंडल अपनी दुकान पर मौजूद थे। तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे और पहले नोकझोंक की। देखते ही देखते उन्होंने चित्तरंजन पर फायरिंग कर दी और सरायकेला की ओर भाग निकले। गोली चित्तरंजन के कमर और जांघ के बीच लगी है। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें गंभीर हालत में टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि, अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके हैं और अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Related Posts