सीमा पर तनाव को देखते हुए झामुमो का 9 मई का धरना प्रदर्शन स्थगित*

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने 9 मई को प्रस्तावित राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। यह जानकारी झामुमो के जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
श्री लागुरी ने बताया कि झामुमो केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार राज्य के सभी जिलों में एक साथ यह धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाना था, परंतु वर्तमान राष्ट्रीय परिस्थितियों को देखते हुए पार्टी ने इसे स्थगित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जबकि देश की सीमाओं पर तनाव की स्थिति बनी हुई है, झामुमो अपनी मांगों को केंद्र सरकार के समक्ष रखना उचित नहीं समझता।
उन्होंने जिले के सभी झामुमो कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सजग और तैयार रहें। पार्टी देशहित को सर्वोपरि मानते हुए ऐसे समय में जिम्मेदारी के साथ संयम बरतने की आवश्यकता पर बल देती है।