Regional

चाईबासा में निषाद समाज की वार्षिक देवी पूजा धूमधाम से संपन्न*   *मां शीतला मंडप में श्रद्धालुओं ने की माता की आराधना, भक्ति भाव से गूंज उठा वातावरण* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

चाईबासा: निषाद समाज द्वारा आयोजित वार्षिक देवी पूजा का आयोजन दिनांक 07 मई 2025, बुधवार को चाईबासा के बड़ा नीमडीह स्थित मां शीतला देवी मंदिर में पूरे हर्षोल्लास एवं धार्मिक विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मां शीतला एवं ग्राम देव बाबा की परंपरागत तरीके से श्रद्धा पूर्वक पूजा-अर्चना की गई।

गौरतलब है कि यह पूजा 1948 ई० में स्थापित मां शीतला मंदिर में वर्षों से निषाद समाज द्वारा की जाती रही है, जो यहां की एक महत्वपूर्ण धार्मिक परंपरा बन चुकी है। यह मंदिर समाज की आस्था का केंद्र है, जहां न केवल निषाद समाज बल्कि विभिन्न समुदायों के श्रद्धालु भी मनोकामना पूर्ति के लिए दर्शन-पूजन हेतु आते हैं।

पूजा के दौरान भक्तों के लिए चाय, तरबूज, आइसक्रीम, शरबत, चॉकलेट, ठंडा पानी और प्रसाद का व्यापक स्तर पर वितरण किया गया। मान्यता है कि मां शीतला की पूजा करने से रोग-शोक दूर होते हैं और गर्मी की तपिश भी कम होती है।

पूजा कार्यक्रम को सफल बनाने में निषाद समाज के सदस्यों में राजू निषाद, ललन निषाद, जगदीश निषाद, हेमराज निषाद, निर्मल निषाद, छोटे निषाद, दुखन निषाद, नंदकिशोर निषाद, बिहारी निषाद, राजेश चौधरी, शीतल निषाद, आशीष निषाद का विशेष योगदान रहा।

साथ ही बसंती देवी, सीमा देवी, मृदुला रानी देवी, चंपा देवी, लीला देवी, मालती देवी, सुनीता देवी, रजनी देवी, हेमंती देवी और गुड़िया निषाद समेत अनेक महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य पुरुष, महिलाएं एवं श्रद्धालु भारी संख्या में उपस्थित रहे और पूजा में अपनी सहभागिता निभाई।

Related Posts