डीएवी चिरिया में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न, गूंजे भारत माता की जय के नारे

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा डीएवी पब्लिक स्कूल सेल-संबद्ध चिरिया में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को लेकर शुक्रवार को प्रार्थना सभा के दौरान देशभक्ति का माहौल छाया रहा। वरिष्ठ हिंदी शिक्षक करण सिंह आर्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए इसे भारत की अस्मिता, साहस और संकल्प का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मासूमों को न्याय दिलाने की ऐतिहासिक पहल है। छात्रों ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से उत्साह भर दिया।
श्री आर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भारतीय सेना की कार्यकुशलता की सराहना करते हुए कहा कि भारत अब शब्दों से नहीं, एक्शन से जवाब देता है। उन्होंने मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर जैसे आतंकी ठिकानों पर हुई कार्रवाई को आतंक के विरुद्ध निर्णायक प्रहार बताया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण और शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रार्थना सभा विद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिव नारायण सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।