National

दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी, 90 से अधिक उड़ानें रद्द; देश के 27 हवाईअड्डे बंद

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर देश के कई हवाईअड्डों पर सुरक्षा कड़े कर दी गई है। इस बीच, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGIA) से कम से कम 90 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। देश के करीब 27 हवाईअड्डे अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं, जिससे उड़ान परिचालन प्रभावित हुआ है।

 

सिविल एविएशन सिक्योरिटी ब्यूरो (BCAS) ने सभी उड़ानों के लिए सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग अनिवार्य कर दी है। इसके साथ ही हवाई अड्डों के टर्मिनल भवनों में आगंतुकों पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया है। दिल्ली एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने बताया कि परिचालन सामान्य है, लेकिन सुरक्षा कारणों से उड़ानों के कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है।

 

स्पाइसजेट समेत सभी एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे घरेलू उड़ानों के लिए प्रस्थान से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें और सुरक्षा जांच में सहयोग करें। यात्रियों को सभी हैंड और चेक-इन बैगेज नियमों का पालन करने की भी सलाह दी गई है।

 

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए थे। यह कार्रवाई पिछले महीने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी।

 

बृहस्पतिवार को दिल्ली हवाईअड्डे से आने-जाने वाली कम से कम 90 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने कहा है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आवश्यकतानुसार सुरक्षा उपाय बढ़ाए जाएंगे। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति की जानकारी एयरलाइन या हवाई अड्डे की वेबसाइट से लेते रहें।

Related Posts