ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता* *रोमांचक मुकाबले में संत जेवियर्स उच्च विद्यालय ने आइडियल इंग्लिश स्कूल को हराया*

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम, चाईबासा में खेले गए रोमांचक मुकाबले में संत जेवियर्स उच्च विद्यालय, चाईबासा ने आइडियल इंग्लिश मीडियम स्कूल, जगन्नाथपुर को मात्र एक विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आइडियल इंग्लिश स्कूल की टीम 12.1 ओवर में महज 45 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से अस्मत ने सर्वाधिक 17 रन बनाए, जबकि अन्य बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके। संत जेवियर्स की ओर से शंकर सामड़ ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर 4 विकेट झटके। सावन गोप ने 4 रन देकर 3 विकेट और सरीम सज्जाद ने 2 विकेट लेकर विरोधी टीम की कमर तोड़ दी।
जवाबी पारी में संत जेवियर्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्षपूर्ण स्थिति में पहुँच गई, लेकिन अंततः 10.1 ओवर में 9 विकेट खोकर 46 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। आइडियल स्कूल की ओर से अंश राज सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 14 रन देकर 6 विकेट हासिल किए और मैच को रोमांचक बना दिया। राजेश कुमार गोप ने भी 2 विकेट झटके।
मैच के बाद आइडियल इंग्लिश स्कूल, जगन्नाथपुर के अंश राज सिंह को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।