जामजोरा जंगल में छापेमारी, चार अवैध चुलाई अड्डे ध्वस्त 2500 किलो जावा महुआ नष्ट, 105 लीटर शराब जब्त

न्यूज़ लहर संवाददाता
गम्हरिया।शुक्रवार को सरायकेला खरसावां जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के आदेशानुसार तथा अधीक्षक उत्पाद, सरायकेला के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने ग़म्हारिया थाना अंतर्गत ग्राम जामजोरा के जंगल में छापेमारी अभियान चलाया। प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में चार अवैध चुलाई अड्डों को ध्वस्त किया गया।मौके से लगभग 2500 किलोग्राम जावा महुआ को विनष्ट किया गया तथा 3 प्लास्टिक जार में संग्रहित लगभग 105 लीटर अवैध चुलाई देशी शराब को जब्त किया गया। अड्डा संचालकों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत उत्पाद वाद दर्ज कर लिया गया है।
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इस तरह की गतिविधियों की रोकथाम के लिए आगे भी छापेमारी जारी रहेगी। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसे अवैध कार्यों की सूचना देकर सहयोग करें।