झामुमो पार्टी द्वारा क्षेत्र के विकास व समस्याओं की निराकरण पर विचार विमर्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी झारखंड राज्य को सजाना एवं संवारना चाहत है— दुर्गा देवगम

न्यूज़ लहर संवाददाता
गुवा।नोवामुंडी प्रखंड के सामुदायिक भवन में झामुमो नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा देवगम के अध्यक्षता में पदाधिकारी व अधिकारी झामुमो पार्टी के विस्तार के कार्यों व क्षेत्र के समस्याओ की निराकरण पर विचार विमर्श किया गया ।
झामुमो नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण देवगम ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) झारखण्ड का एक प्रमुख क्षेत्रीय राजनैतिक दल है, जिसका प्रभाव झारखण्ड एवं ओडिशा, पश्चिम बंगाल तथा छत्तीसगढ़ के कुछ आदिवासी क्षेत्रों में तेजी सें बनता जा रहा है ।झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी झारखंड राज्य को सजना एवं संवारना चाहती है ।इसके लिए संपूर्ण कार्यकर्ता एकजुट हो जन समस्याओं के निराकरण हेतु अग्रसर है ।पश्चिम सिंहमके जिलासदस्य रेनू बहादुर ने कहा कि जब तक क्षेत्रीय समस्याओं का निराकरण बुनियादी तौर से नहीं किया जाएगा,राज्य के विकास की योजनाओं का समुचित लाभ लोगों को नहीं मिल सकेगा ।झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरीय कार्यकर्ता विपिन पूर्ति ने शिक्षा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के प्रति अपने विचार दिए ।
बैठक झामुमों के रिमू बहादुर,विपिन पूर्ति पूर्व प्रखंड सचिव मनोज लागुरी,दुर्गा देवगम ,मो० कामरान राज,शेख करीम जिला सदस्य,नितेश कु० करुवा प्रखंड कोषाध्यक्ष, हरिवंश राम संयुक्त सचिव ,जरमन लागुरी,आमिर अंसारी पंचायत उपाध्यक्ष लीना तेलंगा ,संयुक्त सचिव कुमारी ज्योति,व अन्य कई शामिल दिखे ।