जिला चयन समिति की बैठक सम्पन्न, स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने पर हुआ मंथन* *उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ आयोजन, विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा तय*

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय के सभागार में आज जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में बाह्य स्रोत से विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति को लेकर जिला चयन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक का उद्देश्य आयुष्मान भारत योजना एवं अबुआ स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर व प्रभावी बनाना था। झारखंड सरकार के निर्देशानुसार राज्य स्तर पर गठित समिति के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा लिए जाने की प्रक्रिया तय की गई है।
*बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित*
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुशांतो माझी, सदर अस्पताल चाईबासा के उपाधीक्षक, स्थापना उपसमाहर्ता एवं बाह्य स्रोत से आमंत्रित चिकित्सक भी मौजूद रहे।
बैठक में उपायुक्त ने उपस्थित चिकित्सकों से उनकी योग्यता, विशेषज्ञता और उपलब्धता की जानकारी ली तथा यह तय किया गया कि वे किस दिन और किस अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र में सेवा देंगे। यह व्यवस्था सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लागू होगी।
*विशेषज्ञ सेवाएं इस प्रकार होंगी उपलब्ध*
राज्य सरकार की ओर से निर्धारित प्रोत्साहन राशि और सेवा शर्तों की विस्तृत जानकारी भी बैठक में साझा की गई। जिन विशेषज्ञ सेवाओं को बाह्य स्रोत से लिया जाएगा, उनमें प्रमुख रूप से निम्न शामिल हैं:
कंसल्टेंट मेडिकल ऑन्कोलॉजी
कंसल्टेंट कार्डियोलॉजिस्ट
स्त्री रोग विशेषज्ञ (DGO/MD Obs & Gynae)
एनेस्थेटिस्ट (MD Anaesthesia)
MD जनरल मेडिसिन
*स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने की पहल*
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि यह पहल जिले में चिकित्सकीय सेवाओं की गुणवत्ता को नई ऊंचाई देगी और आम लोगों को बेहतर इलाज सुलभ हो सकेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सेवा प्रारंभ होने के पूर्व सभी व्यवस्थाओं की पूर्व तैयारी सुनिश्चित करें।