महाराणा प्रताप जयंती पर भाजपा ने किया वीर योद्धा को नमन, देशभक्ति और राष्ट्ररक्षा का लिया संकल्प

जमशेदपुर। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर भाजपा जमशेदपुर महानगर इकाई ने मरीन ड्राइव गोलचक्कर स्थित महाराणा प्रताप चौक पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का नेतृत्व महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘महाराणा प्रताप अमर रहें’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया और उनके जीवन मूल्यों को आत्मसात करते हुए राष्ट्ररक्षा का संकल्प लिया।
महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन साहस, स्वाभिमान और मातृभूमि के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने मुगलों की अधीनता स्वीकारने के बजाय घास की रोटियाँ खाकर भी स्वतंत्रता की रक्षा की। आज जब भारत पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से निर्णायक सैन्य कार्रवाई कर रहा है, तब महाराणा प्रताप का साहस और आत्मबल हमारे सैनिकों और देशवासियों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि जैसे महाराणा प्रताप ने मातृभूमि की रक्षा के लिए संघर्ष किया, वैसे ही आज हमारे सैनिक आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं।
इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा, बबुआ सिंह, राजीव सिंह, रेणु शर्मा, मंत्री पप्पू सिंह, कोषाध्यक्ष कृष्णा शर्मा काली, मीडिया प्रभारी प्रेम झा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सागर राय, मंडल अध्यक्ष बजरंगी पांडेय, सोशल मीडिया संयोजक अमित सिंह, आईटी सेल सह संयोजक उज्ज्वल सिंह, अनूप सिंह, मनोज सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।