मांगीलाल रूंगटा प्लस टू विद्यालय के छात्रों ने कैरम टैलेंट प्रतियोगिता में किया कमाल

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत प्रखंड संसाधन केंद्र, सदर चाईबासा द्वारा आयोजित कैरम टैलेंट प्रतियोगिता 2025-26 में मांगीलाल रूंगटा प्लस टू विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के छात्र-छात्राओं ने व्यक्तिगत और युगल दोनों श्रेणियों में हिस्सा लेकर उत्कृष्ट सफलता हासिल की।
आयु वर्ग 17 के बालकों में अमित लकड़ा ने एकल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। वहीं, युगल वर्ग में अमित लकड़ा और दामु पारेया की जोड़ी ने भी पहला स्थान हासिल किया। आयु वर्ग 19 के बालकों में सिरका बांद्रा ने एकल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। इसी आयु वर्ग में नीलांबर देवगम और मांगता आल्डा की जोड़ी ने युगल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल से सम्मानित हुए। बालिका युगल वर्ग में दीपिका पिंगुआ और खुशी कुमारी ने भी दूसरा स्थान हासिल किया।
इस बेहतरीन प्रदर्शन में विद्यालय की शिक्षिका स्वीटी सिंह का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने छात्रों को प्रतियोगिता की तैयारी में मार्गदर्शन प्रदान किया। विद्यालय की प्राचार्या शिल्पा गुप्ता ने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई देते हुए आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। मांगीलाल रूंगटा प्लस टू विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत और लगन से विद्यालय का नाम ऊंचा किया है, जिससे उनकी सफलता की कहानी सभी के लिए प्रेरणादायक बनी है।