मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा द्वारा विश्व थैलेसीमिया दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन* *15 यूनिट रक्त संग्रह, युवाओं ने दिखाया समाजसेवा का जज़्बा*

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: मारवाड़ी युवा मंच, चाईबासा शाखा ने सत्र 2025–26 के प्रथम कार्यक्रम के रूप में विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर सदर अस्पताल, चाईबासा में आयोजित हुआ, जिसमें 15 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
कार्यक्रम के रक्तदान संयोजक अजय मोहत ने पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित करते हुए लोगों से रक्तदान के लिए प्रेरित किया। शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं को शाखा की ओर से प्रमाण पत्र, जूस एवं नाश्ता प्रदान किया गया।
इस अवसर पर शाखा सलाहकार समिति के सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा, अध्यक्ष आशीष चौधरी, सचिव बसंत खंडेलवाल, कार्यक्रम संयोजक अजय मोहत, कन्हैया गर्ग, गोविंद मोहत, मुकेश मित्तल, महेश अग्रवाल, रुपेश सोनी, अभिषेक चौबे, अविनाश खिरवाल, दिलीप कुमार अग्रवाल सहित मंच के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
साथ ही जागृति शाखा की अध्यक्ष चंद अग्रवाल, सचिव रिंकी अग्रवाल, पूनम सराफ एवं अन्य महिला सदस्य भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं और आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य थैलेसीमिया जैसे गंभीर रोग के प्रति जागरूकता फैलाना और जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना रहा।