नवलशाही के पूर्णानगर गांव में डीजल पंप निकालने गए दो युवकों की कुएं में दम घुटने से मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
कोडरमा: जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र के पूर्णानगर गांव में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की कुएं में दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान बहादुर राणा (30) और सुरेंद्र साव (32) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक खेत की सिंचाई के लिए इस्तेमाल होने वाले डीजल पंप को निकालने के लिए करीब 35 फीट गहरे कुएं में रस्सी के सहारे उतरे थे। काफी देर तक बाहर न आने पर ग्रामीणों ने कुएं के पास जाकर देखा तो दोनों बेहोश मिले। उन्हें बचाने के लिए चार अन्य लोग भी कुएं में उतरे, लेकिन वे तुरंत बाहर आ गए और बताया कि कुएं में कमर तक पानी है और डीजल रिसाव के कारण गैस बन गई है, जिससे सांस लेना मुश्किल हो रहा है।
इस घटना में कारू राणा भी बीमार हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। प्रारंभिक आशंका है कि डीजल रिसाव से बनी जहरीली गैस के कारण दम घुटने से दोनों युवकों की मौत हुई है।