National

पाकिस्तान की तुर्की ड्रोन से भारत पर बड़ी साजिश नाकाम, भारतीय सेना ने 36 ठिकानों पर हमले की कोशिश को किया विफल**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

नई दिल्ली:पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात भारत के खिलाफ एक बड़ा हमला करने की कोशिश की, जिसमें उसने तुर्की में बने अस्सिगार्ड सोंगर ड्रोन का इस्तेमाल किया। पाकिस्तान ने करीब 300 से 400 ड्रोन भारतीय सीमा में भेजे, जिनका मकसद भारतीय सैन्य ठिकानों, एयरबेस और रणनीतिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाना था। इन ड्रोन के जरिए पाकिस्तान ने जम्मू, उरी, तंगधार, पठानकोट, बठिंडा, जैसलमेर, कच्छ और पंजाब के कई इलाकों में 36 स्थानों पर हमला करने की कोशिश की।

 

**भारतीय सेना की मुस्तैदी से हमले नाकाम**

भारतीय वायुसेना, थलसेना और एंटी-ड्रोन यूनिट्स ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिकांश ड्रोन को हवा में ही मार गिराया। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सर्विलांस रडार प्रणाली को भी नष्ट कर दिया, जिससे पाकिस्तान को भारी सैन्य नुकसान उठाना पड़ा। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि भारतीय सेना ने गतिज और गैर-गतिज दोनों तरह के हथियारों का इस्तेमाल कर पाकिस्तान की घुसपैठ को पूरी तरह रोक दिया।

 

**पाकिस्तान की झूठी अफवाहें और भारत का जवाब**

हमले के बाद पाकिस्तान ने भारत पर ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमले का झूठा आरोप लगाया, जिसे विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का असली मकसद भारत के अंदर सांप्रदायिक तनाव भड़काना और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करना है।

 

**नागरिक विमानों की आड़ में हमला**

पाकिस्तान ने अपने नागरिक हवाई क्षेत्र को बंद नहीं किया और हमले के दौरान नागरिक विमानों को ढाल की तरह इस्तेमाल किया। विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि भारत ने अपने हवाई क्षेत्र में नागरिक उड़ानों को पूरी तरह रोक दिया था, जबकि पाकिस्तान के एयरस्पेस में नागरिक विमान उड़ रहे थे, जिससे अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानों की सुरक्षा को खतरा था।

 

**ड्रोन के मलबे की जांच**

भारतीय एजेंसियां ड्रोन के मलबे की फोरेंसिक जांच कर रही हैं। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, ये सभी तुर्की में बने अस्सिगार्ड सोंगर ड्रोन थे, जिनका इस्तेमाल पाकिस्तान ने पहली बार इतने बड़े पैमाने पर किया।

पाकिस्तान की तुर्की ड्रोन आधारित साजिश को भारतीय सेना ने पूरी तरह विफल कर दिया। भारतीय सेना की तत्परता और तकनीकी क्षमता ने देश की सीमाओं को सुरक्षित रखा और पाकिस्तान की हर चाल को नाकाम कर दिया। भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी पाकिस्तान के झूठे प्रचार का मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Related Posts