विधायक पूर्णिमा साहू की पहल पर 200 से अधिक बुज़ुर्गों को मिली पेंशन की सौगात

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी की भाजपा विधायक पूर्णिमा साहू की पहल पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले दो सौ से अधिक बुज़ुर्ग पुरुषों और महिलाओं को वृद्धा एवं विधवा पेंशन प्रमाण पत्र सौंपे गए। शुक्रवार को एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय में आयोजित समारोह के दौरान विधायक ने स्वयं इन प्रमाण पत्रों का वितरण किया।
विधायक पूर्णिमा साहू ने बताया कि उनके कार्यालय द्वारा सभी योग्य लाभुकों के आवेदन एकत्र कर अंचलाधिकारी कार्यालय भेजे गए, जिससे पेंशन स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी हो सके। अब सभी लाभुकों के बैंक खातों में नियमित रूप से पेंशन की राशि जमा होगी, जिससे उन्हें आर्थिक राहत मिलेगी।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि बुज़ुर्ग हमारे समाज की नींव हैं और उनका जीवन सम्मानजनक और सुरक्षित हो, यही उनका निरंतर प्रयास है। उन्होंने यह भी कहा कि जब जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान देखती हैं, तो लगता है कि उनकी कोशिशें सार्थक हो रही हैं।