Crime

अवैध बालू खनन के विरुद्ध प्रशासन का कड़ा रुख: दो ट्रैक्टर और एक हाईवा जब्त

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर जिले में अवैध खनिज परिवहन, भंडारण एवं उत्खनन के खिलाफ खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में खनन विभाग ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए बहरागोड़ा थाना क्षेत्र से अवैध रूप से बालू का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टरों को पकड़ा गया, जिनके पास आवश्यक परिवहन चालान नहीं थे। जब्त किए गए ट्रैक्टरों को संबंधित थाना को कानूनी प्रक्रिया के लिए सुपुर्द कर दिया गया है।

 

इसी तरह धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के कोकपाड़ा स्थित चेकनाका पर वाहन संख्या JH05CK-6500 (हाईवा) की जांच के दौरान उसमें चालान में दर्शाई गई मात्रा से अधिक बालू लदा पाया गया। ओवरलोड पाए जाने के कारण उक्त हाईवा को भी जब्त कर धालभूमगढ़ थाना को अग्रेतर कार्रवाई हेतु सौंप दिया गया है।

 

प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जिले में अवैध खनिज गतिविधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी, और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Related Posts