भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई: अखनूर के सामने पाकिस्तान के सियालकोट जिले में आतंकी लॉन्च पैड और पाक पोस्ट तबाह
न्यूज़ लहर संवाददाता
**जम्मू:**भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जम्मू के पास अखनूर क्षेत्र के सामने पाकिस्तान के सियालकोट जिले के लूनी गांव में स्थित आतंकी लॉन्च पैड और पाकिस्तानी पोस्टों को पूरी तरह तबाह कर दिया है। यह कार्रवाई पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही घुसपैठ और ड्रोन हमलों के जवाब में की गई है।
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से हाल के दिनों में भारत की सीमा में ट्यूब-लॉन्च ड्रोन और हथियारों की तस्करी के प्रयास तेज़ हो गए थे। इन ड्रोन के ज़रिए आतंकवादियों को हथियार, गोला-बारूद और नकदी भेजी जा रही थी। भारतीय सेना और BSF ने इन गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए शुक्रवार रात को जवाबी कार्रवाई की।
भारतीय सेना ने सटीक निशाना साधते हुए पाकिस्तानी रेंजर्स की कई पोस्टों और लूनी गांव में बने आतंकी लॉन्च पैड को निशाना बनाया। इस कार्रवाई में आतंकियों के कई ठिकाने पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। सेना के अनुसार, इन ठिकानों से भारत के खिलाफ लगातार ड्रोन और घुसपैठ की कोशिशें की जा रही थीं।
सेना और BSF की इस कार्रवाई के बाद सीमा पर तनाव बढ़ गया है और पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की घटनाओं में भी इज़ाफा देखा गया है। हालांकि, भारतीय सेना पूरी तरह सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
भारतीय सेना के प्रवक्ता ने कहा, “हमारी सेना देश की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सीमा पार से होने वाली किसी भी घुसपैठ या आतंकी गतिविधि का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।”
इस कार्रवाई के बाद सीमावर्ती गांवों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत सुरक्षा बलों को देने की अपील की गई है।
भारतीय सेना और BSF की इस निर्णायक कार्रवाई ने पाकिस्तान की ओर से हो रही आतंकी गतिविधियों और ड्रोन हमलों को बड़ा झटका दिया है। इससे सीमा पर भारतीय सुरक्षा और संप्रभुता को और मजबूती मिली है।