गांवों को सड़क, खेतों को सिंचाई और बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का संकल्प: विधायक निरल पूर्ति ने किया तीन पीसीसी सड़क का शिलान्यास

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित मझगांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक निरल पूर्ति ने ग्रामीण विकास को गति देने के उद्देश्य से कुमारडुंगी व हाटगम्हरिया प्रखंड में तीन पीसीसी सड़कों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य गांवों को सड़क से, खेतों को सिंचाई सुविधा से और बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है।
विधायक निरल पूर्ति ने बताया कि झारखंड सरकार विकास के प्रति कटिबद्ध है और पंचायतों में जरूरत के अनुसार विकास कार्य किए जा रहे हैं। मझगांव विधानसभा क्षेत्र के उन पंचायतों और गांवों में जहां सड़क की सुविधा नहीं है, वहां प्राथमिकता के आधार पर सड़क निर्माण कराया जाएगा। किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए चेकडैम, सोलर पंप और कैनाल के माध्यम से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा से जोड़ना भी उनकी प्राथमिकता है। हाल ही में कुमारडुंगी में मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को भी कौशल विकास से जोड़कर उन्हें हुनरमंद बनाया जाएगा, जिससे स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
विधायक ने यह भी बताया कि झारखंड सरकार सभी सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना चला रही है, जिससे उन्हें सुरक्षा मिले। साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर राज्य के सभी पंजीकृत अधिवक्ताओं को भी हेल्थ कार्ड प्रदान किया जा रहा है ताकि वे निशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठा सकें। यह पहल सरकार की सकारात्मक और सराहनीय योजना है।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, मानकी-मुंडा, मुखिया, झामुमो कार्यकर्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे। विधायक निरल पूर्ति ने सभी से मिलकर विकास कार्यों में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
इस प्रकार, निरल पूर्ति के नेतृत्व में मझगांव विधानसभा क्षेत्र में सड़क, सिंचाई और शिक्षा के माध्यम से समग्र ग्रामीण विकास को नई दिशा मिल रही है।