साकची गुरुद्वारा चुनाव को लेकर मतदाता सूची प्रकाशित, 11 से 20 मई तक होगा त्रुटिनिवारण का कार्य*

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।पूर्वघोषित वायदे के अनुसार गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, साकची के चुनाव को लेकर मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन शनिवार शाम को गुरुद्वारा साहिब में कर दिया गया।
साकची गुरुद्वारा कमेटी के परिक्षेत्र के प्रबुद्ध सिख परिवारों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए पंद्रह दिनों का समय दिया गया है। चुनाव कमेटी के संयोजक सतिंदर सिंह रोमी एवं सह-संयोजक सरदार श्याम सिंह ने बताया कि प्रारंभिक मतदाता सूची में 1760 मतदाताओं के नाम हैं। संयोजक सतिंदर सिंह रोमी के अनुसार जिनका नाम मतदाता सूची में अंकित नहीं है या जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली उन्हें 11 मई से लेकर 20 मई तक स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय से आवेदन पत्र लेकर प्रपत्र को आधार की प्रतिलिपि लगाकर स्वयं कार्यालय में जमा करना होगा। संयोजक के अनुसार आधार कार्ड का उल्लेख अत्यावश्यक है। त्रुटि दूर होने के बाद मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन किया जाएगा और चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि वोटर लिस्ट त्रुटि निवारण के लिए आम संगत को 20 मई तक का समय दिया जाएगा। जिनका नाम छूट गया है, सूचीबद्ध नहीं है या किसी और प्रकार की त्रुटि है तो वह वोटर स्वयं गुरुद्वारा साहिब कार्यालय आकर अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा करा कर फॉर्म भरकर अपना नाम जुड़वा सकता है। 20 मई के बाद वोटर लिस्ट में यदि कोई त्रुटि पाई जाती है तो पक्ष और विपक्ष के लोग अपनी बातें सीजीपीसी मनोनीत दो सदस्यों के पास रखेंगे और दोनों सदस्य साकची की संगत द्वारा बनाए गए संयोजक एवं सह संयोजक के साथ मिलकर उन त्रुटियों को दूर करेंगे ताकि दोनों पक्षों के बीच आगे किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न ना हो।
21 से 25 मई तक फ्रेश वोटर लिस्ट बनाकर संयोजक एवं सह संयोजक को सौंपी जाएगी ताकि वे नामांकन प्रक्रिया शुरू कर सकें।