आनंद मार्ग के सेवा मूलक कार्य के लिए प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के द्वारा सम्मानित हुआ आनंद मार्ग

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर:प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के सम्मान समारोह माइकल जॉन सभागार में आयोजित हुआ । इस समारोह में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल को प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने आनंद मार्ग के सेवा मूलक कार्य के लिए सम्मानित किया । सम्मान लेने के लिए स्टेज पर सुनील आनंद,राकेश कुमार एवं ज्ञान रंजन श्रीवास्तव मौजूद थे।
आनंद मार्ग की ओर से पूर्वी सिंहभूम जिला में प्रत्येक महीने रक्तदान । सिंगल डोनर प्लेटलेट दान । प्रत्येक वर्ष लगभग 700 लोगों का मोतियाबिंद आंसू नलीका का एवं अन्य तरह के आंखों की बीमारियों का निशुल्क फेको सर्जरी कर लैंस प्रत्यारोपण ।
अभी तक डेढ़ लाख से भी ज्यादा फलदार एवं अन्य तरह के पौधे का निशुल्क वितरण किया जा चुका है खासकर गांव देहात क्षेत्र में ।
डायन प्रथा एवं बलि प्रथा को लेकर अंधविश्वास को दूर करने के लिए स्वयं गांव-गांव में जाकर आध्यात्मिक बातों को समझा कर बलि प्रथा एवं डायन प्रथा के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
ओट एवं तालु कटे बच्चों का निशुल्क ऑपरेशन करवाया जाता है ऑपरेशन स्माइल के साथ मिलकर।