अनियंत्रित हाइवा घर में घुसने से एक की मौत, दो की हालत गंभीर आक्रोशित ग्रामीणों ने चतरा-गया मुख्य पथ को किया जाम

न्यूज़ लहर संवाददाता
चतरा:हंटरगंज थाना क्षेत्र के पांडेयपुरा के नावाडीह गांव के साधु मिस्त्री के घर में अनियंत्रित हाइवा जा घुसा. जिससे वृद्ध साधु मिस्त्री की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में शिवरानी देवी व गिरधर सिंह शामिल है. दोनों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चतरा-गया मुख्य पथ को जाम कर दिया. साथ ही समुचित मुआवजा व नो एंट्री की मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रहे है. जानकारी के अनुसार उक्त तीनों घर के बाहर चौकी पर बैठ कर खाना खा रहे थे. इस दौरान हंटरगंज की ओर से आ रहा तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा, जिससे चौकी पर बैठे लोग उसके चपेट में आ गए. जिसमें साधु मिस्त्री की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है. साधु मिस्त्री का मारुति वैन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद चालक हाइवा को छोड़कर फरार हो गए.