कांग्रेस संगठन सृजन को लेकर चाईबासा में हुई अहम बैठक* *जिला, प्रखंड और नगर स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर जोर*

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: प. सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार को चाईबासा कांग्रेस भवन में संगठन सृजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने की। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व जिला पर्यवेक्षक डॉ. प्रदीप कुमार बलमुचू तथा जगन्नाथपुर विधायक सह उप मुख्य सचेतक सोनाराम सिंकु विशेष रूप से उपस्थित रहे।
डॉ. बलमुचू ने कहा कि संगठन सृजन का उद्देश्य पार्टी को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करना है। उन्होंने बताया कि पंचायत और वार्ड स्तर तक कांग्रेस की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर समितियों का गठन किया जाएगा, जिसमें सभी वर्गों की भागीदारी रहेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे कांग्रेस की नीतियों और सिद्धांतों को आमजन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान के निर्देशानुसार संगठन सृजन कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। इसके तहत प्रखंड और नगर अध्यक्षों व पर्यवेक्षकों को विशेष जिम्मेदारी दी जा रही है, जो गांव और शहरों में बैठकें कर नई कमेटियों का गठन करेंगे।
जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और जनता से सीधे संवाद स्थापित करने पर बल दिया।
बैठक का संचालन जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव जाम्बी कुदादा ने किया।
इस अवसर पर अशोक बारिक, कैरा बिरुवा, लियोनार्ड बोदरा, मो. सलीम, दिकु सावैयां, ललित दोराईबुरु, सीताराम गोप, राहुल पुरती, विकास बिरुवा, आनंद सिंकु, पुरेन्द्र हेम्ब्रम, प्रेम निषाद, मो. शहजादा, मो. वजीर, राम सिंह सावैयां, जितेन कुमार, सुशील दास, राकेश सिंह सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित थे।