ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25* *संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर को हराया, सुपर डिवीजन में किया प्रवेश*

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: चाईबासा स्थित बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में चल रही 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत रविवार को खेले गए ग्रुप-ए के अंतिम लीग मुकाबले में संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल, चाईबासा ने पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हराकर सुपर डिवीजन में जगह बना ली। यह संत जेवियर्स की प्रतियोगिता में लगातार तीसरी जीत है।
पदम कुमार जैन द्वारा प्रायोजित और पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की टीम 17.4 ओवर में सिर्फ 70 रन पर सिमट गई। टीम के लिए अर्या राज ने 14 और निलेश कुमार दास ने 13 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके।
संत जेवियर्स की ओर से गौरव कुमार पान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार रन देकर तीन विकेट चटकाए, जबकि चितेश सरकार ने 15 रन देकर तीन विकेट हासिल कर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी संत जेवियर्स की टीम ने 11.4 ओवर में सात विकेट खोकर 74 रन बना लिए और मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान तंजील नोमन ने 19 और उमर अयान इम्तियाज ने 11 रनों का योगदान दिया। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के उज्ज्वल कुमार शर्मा ने 13 रन देकर तीन विकेट, जबकि निलेश कुमार दास ने दो विकेट हासिल किए।
मैच के बाद हुए पुरस्कार वितरण समारोह में संत जेवियर्स के गौरव कुमार पान को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। पुरस्कार संत जेवियर्स के खेल शिक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने प्रदान किया।