हाई वोल्टेज टावर पर चढ़कर युवक ने की आत्महत्या, इलाके में सनसनी

न्यूज़ लहर संवाददाता
बोकारो :चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पुपुनकी गांव स्थित जोल्हाडीह टोला में एक चौंकाने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। यहां एक युवक ने ढाई लाख वोल्ट के हाई वोल्टेज टावर के शीर्ष पर चढ़कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतक की पहचान 30 वर्षीय बिजय सोरेन के रूप में हुई है, जो मूल रूप से धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत नौडीहा गांव का निवासी था। वह पुपुनकी गांव निवासी लालजीत मांझी का तीसरा दामाद था और पिछले दो वर्षों से अपने ससुराल में ही रह रहा था।
परिजनों के अनुसार, बिजय शनिवार रात करीब 11 बजे खाना खाने के बाद घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा। काफी देर तक इंतजार के बाद जब वह नहीं आया, तो परिवारवालों को चिंता हुई। सुबह गांववालों ने जब हाई वोल्टेज टावर पर उसका शव देखा तो हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही चास मुफ्फसिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। साथ ही आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में लोग वहां जमा हो गए। डीभीसी पावर प्लांट और बिजली विभाग को तत्काल सूचित किया गया। बिजली विभाग की टीम ने एहतियातन बिजली आपूर्ति बंद करवाई और शव को सुरक्षित तरीके से नीचे उतारा गया।इस संबंध में सहायक पुलिस निरीक्षक सुशील सोरेन ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।ससुराल पक्ष ने किसी भी घरेलू विवाद या मानसिक तनाव की आशंका से इनकार किया है। उनके अनुसार बिजय एक सामान्य दिहाड़ी मजदूर था और किसी भी प्रकार की परेशानी में नहीं था।